नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2023

जयपुर। अलवर में एक विवाहिता ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति कांग्रेस के एक विधायक का स्टाफ सदस्य है। महिला (43) ने सोमवार को केरली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। उसने आरोप लगाया कि उसके पति के दोस्त और कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के निजी सहायक वीरेंद्र ने आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी उसे अश्लील और धमकी भरे संदेश भेजता था और जब उसके पति को इस बारे में पता चला तो वह आरोपी से इस बारे में बात करने गया।

इसे भी पढ़ें: BJPने ‘करोड़ों रुपये के पैनिक बटन घोटाले’ का आरोप लगाया, आप ने दिया जवाब

महिला ने आरोप लगाया कि रविवार को वीरेंद्र ने उससे और उसके पति से मारपीट की। पुलिस ने कहा कि वीरेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही थी। विधायक बैरवा ने कहा कि यह उनके स्टाफ सदस्य तथा महिला और उसके पति के बीच हाथापाई का मामला था लेकिन महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। विधायक ने कहा, ‘‘बलात्कार का मामला हाथापाई के बाद दर्ज करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है वह उनके अलवर स्थित आवास पर स्टाफ सदस्य के रूप में काम करता है।

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद