सत्ता में आने पर चन्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा : बादल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2022

बलुआना (पंजाब)| शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि अगर चुनावों के बाद शिअद सत्ता में आती है तो ‘‘फर्जी विज्ञापन’’ लगाकर मुख्यमंत्री के तौर पर ‘‘जन निधि का दुरुपयोग’’ करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

आगामी विधानसभा चुनावों में शिअद-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के उम्मीदवार हरदेव सिंह मेघ के लिए प्रचार करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता की निधि का दुरुपयोग करना अपराध है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘चन्नी ने यह दावा करके अनुबंधित कर्मचारियों के साथ भी धोखा किया है कि राज्य के राज्यपाल उन्हें नियमित करने की सिफारिश वाली फाइल को दबाकर बैठे हैं जबकि सच्चाई यह है कि संबंधित फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi ओडिशा पहुंचे, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या