कासिमिरो ने दिलाई Manchester United को एफए कप में जीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2023

मैनचेस्टर। ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कासिमिरो के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रीडिंग को 3-1 से हराया। कासिमिरो ने दूसरे हाफ में चार मिनट के अंदर दो गोल दागे जिससे यूनाइटेड पांचवें दौर में जगह बनाने में सफल रहा।

इसे भी पढ़ें: La liga league: पेड्री के गोल से जीता बार्सिलोना, रियाल मैड्रिड पर बनाई छह अंक की बढ़त

यूनाइटेड ने इससे पहले बुधवार को लीग कप के सेमीफाइनल के पहले चरण में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए थे। एफए कप में लीड्स, लीसेस्टर और साउथम्पटन भी आगे बढ़ने में सफल रहे। लीड्स ने एकरिंगटन स्टेनली को 3-1 से, लीसेस्टर ने वाल्सॉल को 1-0 से और साउथम्पटन ने ब्लैकपूल को 2-1 से हराया।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा