जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने वाले 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

इंदौर। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिये बुलाये गये जनता कर्फ्यू के दौरान यहां दो दिन पहले अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने वाले करीब 200 अज्ञात लोगों पर मामले दर्ज किये गये हैं। इस घातक बीमारी से बचाव के लिये सरकार के जारी परामर्शों की खुलेआम अनदेखी करने वाले इन लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ये लोग शहर के राजबाड़ा और पाटनीपुरा इलाकों में रविवार को जनता कर्फ्यू का जश्न मनाने जुलूस की शक्ल में सड़कों पर उतरे थे। तब इन्होंने जोर-जोर से ढोल, थालियां और वाहनों के हॉर्न भी बजाये थे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कहर सोनिया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कामगारों की मदद का किया आग्रह

 उन्होंने बताया कि इन लोगों का यह कृत्य जिलाधिकारी के उस आदेश का कथित उल्लंघन है जिसके तहत प्रशासनिक अनुमति के बगैर जुलूस निकालने पर रोक लगायी गयी है। इस पर करीब 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एमजी रोड और परदेशीपुरा पुलिस थानों में भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत सोमवार रात अलग-अलग मामले दर्ज किये गये। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तारी के लिये आरोपियों की पहचान करने के मकसद से वीडियो फुटेज की मदद ली जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर के नागरिक रविवार को जनता कर्फ्यू में शामिल हुए थे। सरकार लोगों को लगातार सलाह दे रही है कि घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिये सामाजिक दूरी बनाना हर किसी व्यक्ति के लिये आवश्यक है।

इसे भी देखें : Delhi में भी Curfew के आसार, देश में Plane, Train, Metro, Bus सब बंद, अब तक 10 मरे  

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA