अन्य देशों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, मास्क लगाने के नियम को नहीं हटाया जा सकता: टोपे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2022

मुंबई|  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए मास्क लगाने के नियम को हटाने का खतरा मोल नहीं लिया जा सकता।

टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में पहले कोविड-19 के 46,000 मरीज उपचाराधीन थे और यह संख्या अब घटकर 960 रह गई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.4 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए और महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। मास्क लगाने के नियम में ढील देने के बाबत पूछे जाने पर, टोपे ने कहा कि अन्य देशों में चौथी लहर के मद्देनजर मास्क लगाने के नियम को हटाने का खतरा मोल लेना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा, “फिलहाल मास्क लगाने के नियम को समाप्त करने पर निर्णय नहीं लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया