नकदी संकट- RBI मार्च तिमाही में 1.6 लाख करोड़ रुपये और डाल सकता है तंत्र में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2018

मुंबई। बैंकों में नकदी समस्या से निपटने के लिये रिजर्व बैंक को आगामी चौथी तिमाही में खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिये 1,60,000 करोड़ रुपये और बैंक प्रणाली में डालने पड़ सकते हैं। बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह कहा। वैश्विक निवेश कंपनी ने यह भी कहा कि मंगलवार को ओएमओ के जरिये 40,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का निर्णय मौजूदा नकदी समस्या का हल करने के लिये संभवत: पर्याप्त नहीं होगा। नकदी की कमी लगभग 1,00,000 करोड़ रुपये की है।

 

यह भी पढ़ें- पिरामल एंटरप्राइजेज डिबेंचर से जुटाएगी 500 करोड़ रुपये

 

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘हमारा नकदी माडल अनुमान बताता है कि आरबीआई को मार्च तिमाही में 1,60,000 करोड़ रुपये या 22 अरब डालर के ओएमओ की जरूरत होगी। यह हमारे उस अनुमान की पुष्टि करता है जिसमें कहा गया था कि सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार में मांग मार्च तक अधिक होगी।’’ मुद्रा बाजार में पहले से ही 1,00,000 करोड़ रुपये का घाटा है और अग्रिम कर भुगतान के बाद यह दिसंबर में 1,40,000 करोड़ रुपये हो सकता है। बोफोएमएल के अनुसार अगर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का पूंजी प्रवाह कमजोर रहता है तो आरबीआई द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की कटौती से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

यह भी पढ़ें- आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष में खुदरा ऋण बढ़ाने का लक्ष्य

 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सीआरआर में कटौती यदि होती है तो बैंक प्रणाली में करीब 1,20,000 करोड़ रुपये आएगा .... इससे आरबीआई के लिये ओएमओ के जरिये 40,000 करोड़ रुपये डालने की ही आवश्यकता होगी।’ सीआरआर के तहत वाणिज्यिक बैंकों को न्यूनतम राशि आरबीआई के पास आरक्षित जमा के तौर पर रखनी होती है। फिलहाल यह 4 प्रतिशत है। बोफाएमएल ने कहा कि तात्कालिक सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए नियम) को अगर हल्का किया जाता है, इससे लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये कर्ज प्रवाह बढ़ेगा। हालांकि यह तभी होगा जब पर्याप्त नकदी हो। सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में 11 बैंक आरबीआई के पीसीए मसौदे के दायरे में है। इससे उनकी कर्ज देने की क्षमता और विस्तार गतिविधियां सीमित होती हैं।

प्रमुख खबरें

Air Force ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया

UP: अमेठी में दो बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत, तीन अन्य घायल

हिंदू युवा वाहिनी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मांगी परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री Srinivas Prasad का निधन