Cauvery Water Row: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 13 सितंबर को बुलाई विशेष आपात बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2023

कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) ने मंगलवार को सिफारिश की कि कर्नाटक अगले 15 दिन के लिए तमिलनाडु के लिए हर दिन पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़े, जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 13 सितंबर को ‘विशेष आपातकालीन बैठक’ बुलाई है।

आपात बैठक में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, कावेरी बेसिन क्षेत्र के मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य भाग लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विशेष आपातकालीन बैठक 13 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे विधान सौध के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी।’’

इससे पहले आज सिद्धरमैया ने सीडब्ल्यूआरसी की सिफारिश के मद्देनजर उठाए जाने वाले अगले कदमों को लेकर एक आपात बैठक की, जिसमें शिवकुमार, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार पोन्नना सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

शिवकुमार ने कहा कि राज्य तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि नदी के आसपास के क्षेत्र में काफी कम वर्षा हुई, जिसके कारण उनके पास पर्याप्त जल भंडारण नहीं है।

प्रमुख खबरें

Shashwat Sharma एक जनवरी से Airtel CEO का दायित्व संभालेंगे

सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा वार!12 लाख के इनामी 3 खूंखार माओवादी ढेर, बस्तर में फैली हताशा!

भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज