CBI ने 50 लाख रुपये रिश्वत मामले में गेल के कार्यकारी निदेशक, 4 अन्य को गिरफ्तार किया

By अभिनय आकाश | Sep 05, 2023

सीबीआई ने 50 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के एक कार्यकारी निदेशक और चार अन्य को गिरफ्तार किया, जिसमें गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए पैसे का आदान-प्रदान किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि गेल के कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) केबी सिंह के अलावा चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चार लोगों में वडोदरा स्थित एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सुरेंद्र कुमार भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Balasore train accident: रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, इन धाराओं में लगाए आरोप

दो गेल पाइपलाइन परियोजनाओं श्रीकाकुलम से अंगुल और विजयपुर से औरैया में कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी गई थी। रिश्वत के आदान-प्रदान के बारे में इनपुट मिलने पर, सीबीआई ने एक अभियान चलाया और गिरफ्तारियां कीं। मामले के सिलसिले में दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम में कई स्थानों पर चल रही तलाशी के बीच ये गिरफ्तारियां हुईं। इस रिपोर्ट के दाखिल होने के समय गेल के शेयर की कीमत 123.40 रुपये थी।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष