CBI ने 60 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में, GST के खुफिया अधिकारी को किया गिरफ्तार

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 21, 2022

सीबीआई ने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) में कार्यरत एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को कथित तौर पर 60 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उक्त अधिकारी ने उसके पिता के विरुद्ध चल रहे एक मामले में मदद के लिए कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी है।


सीबीआई ने दर्ज किया मामला

उन्होंने बताया कि शिकायत पर सीबीआई ने संबंधित अधिकारी मोहित धनकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, आरोप था कि डीजीजीआई गाजियाबाद में एक मामले में शिकायतकर्ता के पिता को मदद के लिए आरोपी ने निजी व्यक्तियों/ दलालों के माध्यम से एक करोड़ की रिश्वत मांगी।


उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया व उस अधिकारी की ओर से राकेश शर्मा नामक एक निजी व्यक्ति को 60 लाख रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सीबीआई का कहना है कि आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है और आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत