By अभिनय आकाश | Aug 30, 2019
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी संस्थानों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के सिलसिले में देश भर में 150 जगहों पर छापे मारे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर सीबीआई की तरफ से बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
सीबीआई का सरकारी विभागों में तलाशी अभियान अभी तक चल रहा है। सीबीआई द्वारा रेलवे, परिवहन, उर्जा, कोयला खदान, एफसीआई, डीएवीपी, एयरपोर्ट, नगर निगम, बीएसएनएल, बैंक, सीपीडब्ल्यूडी, मेडिकल संस्थान, एफसीआई, दमकल विभाग, ईएसआईसी, औद्योगिक विभाग, जीएसटी विभाग, बंदरगाहों, सरकारी तेल कंपनियां, पुरातत्व विभाग, शिपिंग कॉरपोरेशन सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी चल रही है।