शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, सिसोदिया का नाम नहीं, AAP बोली- सत्यमेव जयते

By अंकित सिंह | Nov 25, 2022

दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है। आज सीबीआई की ओर से एक चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। सीबीआई की चार्जशीट में विजय नायक, अभिषेक और पांच अन्य लोगों के नाम है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया है। मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत बताई है। आम आदमी पार्टी ने साफ तौर पर कहा है सत्यमेव जयते। 


आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इतिहास में यहां पहली बार हो रहा है कि जिसे नंबर वन आरोपी बनाया गया उसका नाम चार्जशीट में नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीब के बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनाया, उस व्यक्ति को भाजपा ने 6 महीने तक गालियां दी है। यह दिल्ली के लोगों की जीत है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत