CBI ने बीसीसीएल के पूर्व CVO पर आय से अधिक संपत्ति का दर्ज किया मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पर आय से अधिक संपत्तियों का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि बीसीसीएल के पूर्व सीवीओ ने तीन साल पहले अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान 71.09 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्तियां अर्जित कीं। तत्कालीन सीवीओ प्रशांत कुमार सिन्हा अभी यहां आयुक्त , सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद पद पर कार्यरत हैं।

उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि आरोपी ने अपने और अन्य लोगों तथा परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्तियां हासिल करने के लिए गैरकानूनी लेनदेन किए। इस मामले में आज गुरुग्राम, नयी दिल्ली, धनबाद और पटना में छापेमारी की गई।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर में हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे