कोयला खनन मामला: सीबीआई ने संदिग्ध सरगना माझी से की पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2021

नयी दिल्ली। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में अवैध कोयला खनन के कथित सरगना अनूप माझी से कोयला घोटाला मामले में मंगलवार को पूछताछ की। उच्चतम न्यायालय ने माझी की गिरफ्तारी पर छह अप्रैल तक के लिये रोक लगा दी थी। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा था, ‘‘याचिकाकर्ता को छह अप्रैल तक गिरफ्तार नहीं किया जाए। मामले के गुण-दोष पर विचार किये बिना यह आदेश जारी किया गया है। हम स्पष्ट करते हैं कि यह आदेश जांच को प्रतिबंधित नहीं करेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: निठारी कांड के 13वें मामले में सुरेंद्र कोली बरी, 12 केस में मिल चुकी है फांसी की सजा


पीठ ने माझी को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। करोड़ों रुपये का यह कोयला खनन घोटाला राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) खदानों से संबंधित है। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में घोटाले के कथित सरगना अनूप माझी उर्फ लाला, ईसीएल के महाप्रबंधकों अमित कुमार एवं जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया इलाके के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और कजोरा इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?