जमीन घोटाला मामले में हुड्डा के 30 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

By नीरज कुमार दुबे | Jan 25, 2019

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के घर पर आज सीबीआई ने जमीन घोटाला मामले में छापे मारे। सीबीआई की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक हुड्डा के दिल्ली और हरियाणा के कुल 30 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। सीबीआई की छापेमारी के समय हुड्डा अपने घर पर ही मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें- बदले की भावना से काम कर रही है हरियाणा सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 

हुड्डा ने पूर्व में हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके कार्यकाल में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने 2008 के कथित जमीन धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा था, '‘मैंने एक इंच भी जमीन नहीं खरीदी और मेरे कार्यकाल के दौरान कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ।’’ 

 

 

जिस मामले में कार्रवाई की जा रही है उसमें आरोप है कि हुड्डा ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को जमीन आवंटित की। मुख्यमंत्री (2005-16) रहने के दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे और उन्होंने उसी दौरान भूखंड फिर से एजेएल को आवंटित किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America