CBI के दल ने किया Sandeshkhali का दौरा, ग्रामीणों से की बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2024

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के एक दिन बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दल ने बृहस्पतिवार को संदेशखालि में स्थित उसके घर और कार्यालय का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि दोनों परिसरों में ताला लगा मिलने के बाद टीम ने बाहर से वहां की तस्वीरें लीं और चली गई। बाद में टीम ने शेख शाहजहां बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की।

सीबीआई अधिकारियों के साथ केंद्रीय बलों का दस्ता था। शेख और उसके सहयोगियों पर संदेशखालि में यौन शोषण और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था। शेख को 29 फरवरी को सुंदरबन के बाहरी इलाके संदेशखालि से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान इलाके के एक घर से गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार