रिलायंस कम्युनिकेशंस-एयरसेल सौदे को CCI की मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आज कहा कि उसे अपनी वायरलैस इकाई को अलग कर एयरसेल लिमिटेड व डिशनेट वायरलैस लिमिटेड में मिलाने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, ‘रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड को अपनी वायरलैस इकाई का विघटन एयरसेल लिमिटेड व डिशनेट लिमिटेड में करने की प्रस्तावित योजना पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है।’

 

रिलायंस कम्युनिकेशंस तथा एयरसेल ने पिछले साल सितंबर मे अपने अपने वायरलैस परिचालन के विलय की घोषणा की थी। नयी एकीकृत इकाई के पास 65,000 करोड़ रुपये मूल्य की आस्तियां होंगी। रिलांयस कम्युनिकेशंस ने कहा है, ‘सौदा पूरा होने के बाद कंपनी तथा एयरसेल के मौजूदा शेयरधारकों की एयरसेल लिमिटेड में 50 प्रतिशत (प्रत्येक) हिस्सेदारी होगी।’ कंपनी को इस बारे में सेबी, एनएसई व बीएसई से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। कंपनियों का कहना है कि इस सौदे से रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण में 20,000 करोड़ रुपये की कमी आएगी। वहीं एयरसेल का ऋण 4000 करोड़ रुपये घट जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार