Nepal में भी हो रहा है बड़ा खेल, Hindu जनसंख्या घटी, Muslim और Christians की आबादी बढ़ी

By नीरज कुमार दुबे | Jun 05, 2023

अभी तक आपने सुना होगा कि भारत में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ी है, आपने यह भी सुना होगा कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदू आबादी तेजी से घटी है, लेकिन आपने अभी तक यह नहीं सुना होगा कि भारत के एक और पड़ोसी देश नेपाल में हिंदू आबादी की संख्या घटी है और मुस्लिमों की संख्या बढ़ी है। जी हाँ, हम आपको बता दें कि नेपाल की जनगणना रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। इस रिपोर्ट के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।


नेपाल की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले दशक में हिंदुओं और बौद्धों की जनसंख्या आंशिक रूप से घटी है जबकि मुसलमानों एवं ईसाइयों की जनसंख्या मामूली रूप से बढ़ी है। केंद्रीय जनसांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शनिवार को जारी 2021 की एक जनगणना रिपोर्ट के अनुसार 81.19 प्रतिशत हिंदू होने के साथ ही नेपाल में हिंदुत्व प्रमुख धर्म है। देश में 2,36,77,744 लोग हिंदू हैं जबकि 23,94,549 लोग बौद्ध है। देश में बौद्ध धर्म सबसे ज्यादा माना जाने वाला दूसरा धर्म है और बौद्ध धर्मावलंबी 8.2 फीसद हैं। नेपाल में 14,83,060 लोग इस्लाम को मानने वाले हैं और वे कुल जनसंख्या का 5.09 प्रतिशत हैं। यह सबसे अधिक माने जाने वाला तीसरा बड़ा धर्म है।

इसे भी पढ़ें: भारत की यात्रा से लौटे प्रचंड पर विपक्ष क्यों भड़क गया, नागरिकता संशोधन बिल पर भी नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक

हम आपको बता दें कि जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दशक में हिंदुओं और बौद्धों की जनसंख्या आंशिक रूप से कम हुई है जबकि मुसलमानों, ईसाइयों और किरात की जनसंख्या मामूली रूप से बढ़ गयी है। पिछले दस सालों में हिंदुओं और बौद्धों की संख्या क्रमश: 0.11 फीसद और 0.79 प्रतिशत घटी जबकि मुसलमानों, किरातों एवं ईसाइयों की संख्या क्रमश: 0.69, 0.17 और 0.36 फीसद बढ़ी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 81.3 प्रतिशत हिंदू, नौ प्रतिशत बौद्ध, 4.4 प्रतिशत मुसलमान, 3.1 प्रतिशत कीरत और 0.1 प्रतिशत ईसाई थे।

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज