कोरोना से निपटने में विफल रहीं केंद्र और केजरीवाल सरकार, कांग्रेस ने कहा- घर के बाहर धरना देंगे नेता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने केंद्र और अरविंद केजरीवाल सरकार पर कोरोना वायरस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उसके नेता एवं कार्यकर्ता मंगलवार को अपने-अपने घरों के बाहर धरना देंगे। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने यह दावा भी किया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को बेड और दूसरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अबतक 42,829 व्यक्ति संक्रमित, 1,400 मरीजों की मौत 

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि दोनों सरकारों की अक्षमता और विफलता के कारण कोविड-19 महामारी के मामलों की राजधानी में तेजी से वृद्धि हुई है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के शुरुआती दौर में सरकार ने तैयारियों के लिए जरूरी कीमती समय बर्बाद कर दिया। कुमार के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा सुझाव दिया गया कि दिल्ली सरकार के नए अस्पतालों- अम्बेडकर अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल और द्वारका में इंदिरा गांधी अस्पताल तुरंत प्रभाव से कोविड मरीजों के लिए खोला जाए। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने अस्पतालों, प्रयोगशालाओं को दिया निर्देश, कहा- 48 घंटे में नमूनों का करे परीक्षण 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को सुबह अपने घरों के बाहर जनता के बीच-‘घर की दहलीज पर’ कार्यक्रम के तहत हाथ पर काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण न करने की विफलता के खिलाफ धरना देंगे।

प्रमुख खबरें

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu