मेघालय में आयुष निदेशालय की स्थापना का प्रस्ताव केंद्र ने मंजूर किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

शिलांग। मेघालय में आयुष निदेशालय स्थापित करने का राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री एएल हेक ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक द्वारा बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बुलाई बैठक में वह शामिल हुए थे। हेक ने बताया, ‘‘मेघालय में आयुष निदेशालय (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी) स्थापित करने के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी।’’ 

इसे भी पढ़ें: मेघालय में कोरोना से पांचवीं मौत, कुल मामलों की संख्या 558 हुई

उन्होंने बताया कि आयुष निदेशालय के निर्माण के लिए भूमि आवंटन का अनुरोध राजस्व विभाग और शहरी मामलों के विभाग को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेघालय में 2019-20 के लिए 19 आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव दिया था उनमें से 13 के लिए आयुष मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है। हेक ने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22 हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों का प्रस्ताव भेजा है।’’ केंद्रीय मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में देशभर में 12,500 आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया था।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी