गुणवत्तापरक मोबाइल नेटवर्क सेवाएं सुनिश्चित करेगा केंद्र: सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

मुंबई। मोबाइल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवा गुणवत्ता में गिरावट से ग्राहकों को हो रही कालड्रॉप जैसी दिक्कतों के बीच केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के लिए ‘गुणवत्ता वाली सेवाएं सुनिश्चित’ करेगी। सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हाल ही में मानक जारी किए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलें।’

 

हालांकि इस बारे में ‘दोषी’ सेवा प्रदाताओं पर जुर्माना लगाए जाने संबंधी सवाल का उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा मिले।’ दूरसंचार विभाग ने दूसरी ‘5 जी इंडिया कान्फ्रेंस ’ यहां आयोजित की। स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे चरण की तैयारियों संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय को इस बारे में ट्राई की सिफारिशों का इंतजार है। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress