By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत की स्वदेशी रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देते हुए शुक्रवार को एक निजी भारतीय कंपनी ने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एमके1ए के लिए ‘‘पहली सेंटर फ्यूजलेज असेंबली’’ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को सौंप दी। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह एलसीए एमके1ए के विनिर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बयान में कहा गया है, यह, पहली बार एक निजी भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित एलसीए तेजस के लिए एक प्रमुख सब-असेंबली का प्रतीक है।
यह हस्तांतरण हैदराबाद में सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार और एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी के सुनील की उपस्थिति में हुआ। बयान में कहा गया है, भारत की स्वदेशी रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हुए, हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एमके1ए के लिए पहली सेंटर फ्यूजलेज असेंबली 30 मई को हैदराबाद में मेसर्स वीईएम टेक्नोलॉजीज द्वारा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सौंप दी गई।