केन्द्र सरकार ने चुनौतीपूर्ण समय में किसानों के साथ विश्वासघात किया: सचिन पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2020

जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि सरकार ने एक चुनौतीपूर्ण समय में किसानों के साथ विश्वासघात किया है। पायलट ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा इस विधेयक का विरोध पूरे देश में हो रहा है। खुद राजग के घटक दल इसका विरोध कर रहे है और कांग्रेस ने पूरे देश में किसानों साथ खड़े होकर लड़ने का निर्णय किया। अब इसको हम आगे भी लेकर जायेंगे लेकिन मैं मानता हूं कि केन्द्र सरकार ने एक चुनौतीपूर्ण समय में किसानों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार का सबसे पुराना घटक दल है अकाली दल। उन्होंने भी इसका विरोध किया (और सरकार तथा गठबंधन छोड़ दिया)। जब आप अकाली दल के सांसदों और कैबिनेट मंत्री को नहीं समझा पाये तो आप किसानों को क्या समझायेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयकों को जानबूझ कर ऐसे समय में लाया गया है जब अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है। उन्होंने कहा कि कृषक और किसान संबंधी सभी लोगों को इस विधेयक से हानि हो रही है और यह जानते हुए भी जानबूझ कर इसे पारित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: नये कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी पंजाब सरकार: अमरिंदर सिंह

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यह मानती है कि कृषि में निवेश हो, किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम मिले लेकिन आप एपीएमसी और मंडी को समाप्त कर एक नई व्यवस्था चालू करेंगे जबकि चंद उद्योगपति इस पर एकाधिकार कर लेंगे। इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है और मैं समझता हूं कि अंतिम दम तक कांग्रेस पार्टी इस कानून का विरोध करेगी और किसानों के न्याय के लिये हम कोई कसर छोडने वाले नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा