केंद्र ने Mumbai Airport का राडार गोराई में स्थानांतरित करने की अनुमति दी : फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2026

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने मुंबई हवाई अड्डे के उच्च आवृत्ति वाले राडार को दहिसर से गोराई स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है, जिसे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित राज्य के 29 महानगरपालिकाओं में मतदान की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किये एक पोस्ट में कहा कि इससे उत्तरी मुंबई के दहिसर क्षेत्र के पुनर्विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राडार प्रणाली के लिए गोराई में भूमि आवंटित करने का निर्णय पहले ही ले लिया था। उन्होंने कहा कि राडार के स्थानांतरण से दहिसर की विकास गतिविधियों में आ रही प्रमुख बाधाएं दूर होंगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने पिछले महीने घोषणा की थी कि दहिसर में स्थित एएआई के उच्च आवृत्ति वाले रडार को गोराई में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में किफायती आवास परियोजनाओं के लिए सैकड़ों एकड़ भूमि उपलब्ध हो जाएगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और अन्य हितधारकों के बीच हुई बैठक के बाद राडार को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को लिखे पत्र के अनुसार, स्थानांतरण का खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Thailand Train Accident: चलती ट्रेन पर आ गिरी विशालकाय क्रेन, 32 यात्रियों की दर्दनाक मौत

लोकतंत्र पर भारत की गहरी जड़ों की दुनिया कायल, Canada के उच्चायुक्त ने बांधे तारीफों के पुल

Bangladesh Cricket में आर-पार की लड़ाई, खिलाड़ियों की सीधी धमकी- Director का इस्तीफा या Cricket Boycott

Sheikh Hasina के बाद Bangladesh की अग्निपरीक्षा, क्या सफल होंगे निष्पक्ष चुनाव? Expert ने चेताया