केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को तैयार : अनुराग ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2021

धर्मशाला। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार से जमीन मिलने पर केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब अत्याधुनिक ‘हाई एल्टीट्यूड खेल प्रशिक्षण केंद्र’ खोलने के लिये तैयार है। राज्य से सांसद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को खेल केंद्र के रूप में तैयार करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं तथा राज्य के प्रत्येक जिले को खेलों से जुड़ी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ठाकुर ने रविवार को धर्मशाला में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिये तैयार है बशर्ते राज्य सरकार इसके लिये जरूरी भूमि उपलब्ध कराये। ’’

इसे भी पढ़ें: धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम के लिये अनुराग ठाकुर को ही याद किया जाता है लेकिन उनकी यहां तक पहुंचने की राह कोई आसान नहीं रही

उन्होंने कहा, ‘‘हम निकट भविष्य में धर्मशाला में खेल सुविधाओं में सुधार और विस्तार करने की कोशिश करेंगे। हम निकट भविष्य में इस शहर में अधिक खेल आयोजनों पर भी काम करेंगे।’’ ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में खेलों के स्तर को बेहतर बनाने के लिये प्रयासरत है तथा शीर्ष खिलाड़ियों को देश और विदेश में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में रिकार्ड सात पदक जीते जिनमें भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

जो भ्रष्ट हैं उन्हें कोई नहीं बचा सकता, RJD पर Samrat Choudhary का वार, 4 जून को लालू परिवार बेरोजगार

CSK vs RCB मैच बारिश के कारण हुआ रद्द तो कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी? जानें क्वालिफाई करने का पूरा समीकरण

अब भौजी आएं...या भैया.., भोजपुरी में निरहुआ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, दोनों भाईयों को बताया आजमगढ़ का भगोड़ा

Delhi में डालें वोट, कैब सर्विस वोटर्स को दे रही शानदार ऑफर, जानें डिटेल्स