केंद्र सरकारें लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहीं: केसीआर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2023

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकारें देश के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं। उन्होंने रविवार को यह भी कहा कि चुनाव आयोग किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए पार्टियों की अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में विफल रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राव की यह टिप्पणी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कुछ नेताओं को संबोधित करते हुए आई।

इसे भी पढ़ें: Narendra Singh Tomar Birthday: MP के 'मुन्ना भैया' हैं नरेंद्र सिंह तोमर, छात्र राजनीति से केंद्रीय मंत्री तक ऐसे तय किया सफर

बीआरएस के अध्यक्ष राव ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग झूठे वादे करने और किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच नफरत भड़काने की अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में विफल रहा है।’’ इस अवसर पर राव ने कहा कि देश प्राकृतिक संसाधनों जैसे पानी, कृषि योग्य भूमि, बिजली के लिए कोयले से संपन्न है और यहां कृषि के लिए भी अच्छी जलवायु है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबके बावजूद यह दुखद है कि देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और इसका कारण केंद्र सरकार का इन चीजों पर ध्यान न देना है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग