दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने उठाए कई कदम, दोगुने किए जाएंगे कोविड टेस्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उछाल से निपटने के लिए कई फैसले लिए गए हैं, जिनमें कोविड-19 के लिए जांच क्षमता दोगुनी करके 1- 1.2 लाख करना और आईसीयू बेड बढ़ाकर 6,000 से अधिक करना शामिल हैं। निरूद्ध क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील इलाकों में उपचाराधीन मरीजों की घर-घर निगरानी बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 7,000-8,000 टीमों को इस काम में लगाया जाएगा। वर्तमान में इसके लिए 3,000 टीमें हैं। इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दिल्ली में जून में प्रतिदिन लगभग 5,776 जांच की जाती थीं और सितंबर में यह संख्या बढ़कर 50,000 से अधिक हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में एक नवंबर से कोरोना के एक लाख नए मामले, 1,200 मरीजों की मौत, 94 हजार लोग हुए ठीक 

उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में सरकार द्वारा तत्काल कार्रवाई के लिए निर्णयों में आईसीयू बिस्तरों समेत समग्र बिस्तरों की संख्या में वृद्धि, प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या दोगुनी कर 1-1.2 लाख करना, आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच का सही संयोजन, घरेलू देखभाल निगरानी तंत्र को मजबूत और संवर्धित करना, डॉक्टरों और नर्सों की संख्या बढ़ाना, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को पृथकवास में भेजना, निरूद्ध क्षेत्रों में कोविड मानदंडों का सही से पालन सुनिश्चित करना शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए