Jharkhand में बर्ड फ्लू फैलने से रोकने के लिए केंद्रीय टीमों की तैनाती की गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

नयी दिल्ली। झारखंड के बोकारो जिले के एक सरकारी मुर्गी पालन केन्द्र में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद केन्द्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने में राज्यसरकार की मदद के लिए दो अलग-अलग केंद्रीय दलों को तैनात किया गया है। सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की दो सदस्यीय दल को नियंत्रण और नियंत्रण कार्यों में राज्य की सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंसानों में निगरानी के अवलोकन के लिए एक अलग केंद्रीय टीम भी नियुक्त की है।

इसे भी पढ़ें: MCD Sadan की अहम बैठक से पहले आप पार्षद पवन सहरावत भाजपा में शामिल

साथ ही झारखंड सरकार को एवियन इन्फ्लुएंजा (2021) को नियंत्रित करने और रोकथाम अभियान चलाने की सलाह दी गई है। केन्द्र की तरफ से राज्य सरकार से कहा गया है कि वह पीपीई किट और अन्य सामानों का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखे। केंद्र सरकार के द्वारा जारी बयान में पश्चिम बंगाल सरकार को भी सलाह दी गई है कि वह अन्य हिस्सों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी नियंत्रण उपाय करे। एच5एन1 एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा ए विषाणु है जो पक्षियों में बीमारी का कारण बनता है। वर्ष 2019 में झारखंड के गोड्डा जिले में आखिरी बार बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था।

प्रमुख खबरें

Prajatantra: आरक्षण को लेकर कौन फैला रहा अमित शाह का फर्जी वीडियो, कांग्रेस पर क्यों उठे सवाल?

Qayamat Se Qayamat Tak के 36 साल पूरे, इन 5 कारणों की वजह से आमिर खान और जूही चावला की फिल्म आज भी लोकप्रिय है

ऊंची कीमतों के बावजूद जनवरी-मार्च में वैश्विक सोने की मांग तीन प्रतिशत बढ़कर 1,238 टन : WGC

Dehradun । गैस सिलेंडर के फटने से लगी आग, 15 झुग्गियां जलकर हुई खाक