केंद्र ने तमिलनाडु के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

चेन्नई। केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं आवंटित की है। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने संवाददाताओं को बताया कि इनमें चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे की तर्ज पर इस परियोजना की योजना बनायी गयी है जिस पर 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के खर्च का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भूमि अधिग्रहण खर्च के कारण 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक भी हो सकता है।’’ गडकरी ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने भूमि अधिग्रहण कर लिया है और तमिलनाडु सरकार की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने मुझे आश्वासन दिया है कि वह भूमि अधिग्रहण को जल्दी ही पूरा करेंगे।’’ ऊपरी (एलीवेटेड) गलियारों के बाबत उन्होंने कहा कि पहली परियोजना तंबारम-चेनगलपत्तु गलियारा होगा जिस पर 2,250 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अन्य गालियारों में 1500 करोड़ रुपये के खर्च वाली पूनामाली-मदुरावोयल परियोजना और एक हजार करोड़ रुपये खर्च वाली चेन्नई-नेल्लोर परियोजना है। गडकरी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार मुंबई को दक्षिण पूर्वी एशिया के प्रमुख स्थानों को जोड़ कर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुंबई में एक क्रूज टर्मिनल के लिए पहले ही एक हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया हुआ है। प्रत्येक साल हमें 80 क्रूज मिल रही हैं। हमें उम्मीद है कि अगले पांच साल में हमारे पास 950 क्रूज लाइनर होंगे।’’

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना