केंद्र ओडिशा के प्रति बेहतर तरीके से निभा रहा है अपनी जिम्मेदारी: प्रधान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2018

भुवनेश्वर। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बीजद सरकार के केंद्र द्वारा ओड़िशा की उपेक्षा के आरोप को खारिज किया और कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार की राज्य की तीव्र आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये 2.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। राजग सरकार की चार साल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, ‘राजग सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से ओड़िशा में विभिन्न परियोजनाओं में 2,86,836 करोड़ रुपये निवेश किया। कई परियोजनाएं कार्याधीन है।’

बीजद (बीजू जनता दल) सरकार के राजग शासन में राज्य की उपेक्षा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ओड़िशा के प्रति अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभा रहा है और उपेक्षा का सवाल ही नहीं उठता। विभिन्न क्षेत्रों में किये गये निवेश के बारे में बताते हुए प्रधान ने कहा कि 1,34,780 करोड़ रुपये पेट्रोलियम क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में किया गया। वहीं नालको ने 34,541 करोड़ रुपये तथा सेल 16,419 करोड़ रुपये निवेश किया। इसके अलावा बुनियादी ढांचा क्षेत्र के तहत सड़क निर्माण में 40,103 करोड़ रुपये तथा रेलवे में 20,213 करोड़ रुपये के निवेश किये गये। इसके अलावा एनटीपीसी विभिन्न परियोजनाओं में 23,897 करोड़ रुपये कर रही है।

 

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलिया में कथित फुटबॉल मैच फिक्सिंग में क्लब टीम का कप्तान और दो अन्य खिलाड़ी गिरफ्तार

भारत में लॉन्च हुआ iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Prayagraj की जनता क्या बदलने वाली है राज? Chunav Yatra के दौरान हमने जो देखा वो सचमुच चौंकाने वाला था

वायरल हो रहा Virat Kohli इंटरव्यू, कॉमेंटेटर और सुनील नाम सुनते ही दिया ऐसा रिएक्शन- Video