केंद्र सरकार से डीसा में वायु सेना बेस को मिली मंजूरी: रुपाणी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2018

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार ने भारत- पाकिस्तान सीमा के निकट राज्य के बनासकांठा जिले के डीसा में वायु सेना बेस की स्थापना को मंजूरी दे दी है। रूपाणी ने ट्वीट किया कि, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने डीसा को भारतीय वायु सेना का बेस बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।’

वर्तमान में डीसा हवाई अड्डे का प्रबंधन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) करता है। हालांकि लंबे समय से यहां परिचालन नहीं हो रहा। उन्होंने कहा केंद्र की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत डीसा से परिचालन शुरू करने के लिए कोई भी यात्री विमानन कंपनी आगे नहीं आयी। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी सीमा के पास किसी भी खतरे पर जवाब देने में इस एयरबेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

प्रमुख खबरें

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव

Bangladesh में भीड़ का आतंक जारी: अमृत मंडल की निर्मम हत्या, अल्पसंख्यक सुरक्षा पर गहराया संकट, जांच शुरू