Champions League: Girod की हैट्रिक से एसी मिलान ने सेम्पडोरिया को 5-1 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2023

मिलान। चैंपियन्स लीग में शिकस्त के बाद वापसी करते हुए एसी मिलान ने निचली लीग में खिसक चुके सेम्पडोरिया को सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में 5-1 से हराकर अगले सत्र में होने वाली यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावना मजबूत की। ओलीवर गिरोड ने सिरी ए में अपनी पहली हैट्रिक बनाई जबकि राफेल लियो और ब्राहिम डियाज ने भी गोल दागे। सेम्पडोरिया की ओर से एकमात्र गोल फाबियो क्वाग्लियारेला ने किया। इस जीत से एसी मिलान की टीम चौथे स्थान पर चल रहे लाजियो से सिर्फ एक जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे इंटर मिलान से दो अंक पीछे रह गई है।

इसे भी पढ़ें: El Salvador में फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत

शीर्ष चार टीम चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी। लीग में अभी दो दौर का खेल बाकी है। एसी मिलान को इससे पहले चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में इंटर मिलान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अटलांटा की भी यूरोपीय लीग में क्वालीफाई करने की उम्मीद जीवंत हैं। टीम ने निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे हेलास वेरोना को 3-1 से हराया। टीम एसी मिलान से तीन अंक पीछे छठे स्थान पर है। क्रेमोनीस का निचली लीग में खिसकना लगभग तय हो गया है। टीम को बोलोगना ने 5-1 से शिकस्त दी।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना