हर जगह बिजली के तार, चांदनी चौक ‘टाइम बम’ की तरह: कोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2017

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि चांदनी चौक इलाके में बेतरतीब झूलते बिजली के तार से ‘टाइम बम’ जैसी स्थिति है और इससे लोगों की जिंदगी को खतरा है। अदालत ने कहा कि किसी आपात स्थिति में उस इलाके तक दमकल की गाड़ियां या एंबुलेंस नहीं जा सकते। न्यायमूर्ति जीएस सिस्तानी और न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव की पीठ ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को इलाके के चांदनी चौक क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने के उसके आदेश की तामील का निर्देश देते हुए यह टिप्पणी की।

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पूर्व के आदेश को यथारूप लागू किया जाएगा।’’ पीठ ने कहा, ‘‘ये सब टाइम बम है। आप देख नहीं सकते और खुले आसमान को तो देखा भी नहीं जा सकता। हर जगह लटकता हुआ तार है। हर दुकानों पर कई तार झूलते रहते हैं। हम विरासत की बात करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर देखने के लिए तैयार नहीं है।’’ यह सुझाव देते हुए कि प्रशासन और हॉकरों को कुछ अलग सोचना और नियमन करना चाहिए, पीठ ने कहा कि पिछले 50 साल या उससे पहले जो भी चांदनी चौक गया उसे पता होगा वह इलाके तब से वैसा ही है। उन्होंने कहा, ‘‘केवल गाड़ियां बढ़ी हैं। हॉकर हमेशा वहां थे।’’ मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील