जब तक योगी इस्तीफा नहीं देते, हाथरस बलात्कार पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं: आजाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2020

नयी दिल्ली।  भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पद से इस्तीफा नहीं दे देते और उच्चतम न्यायालय मामले में संज्ञान नहीं ले लेता तब तक हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न से जान गंवाने वाली 19 वर्षीय युवती को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। दलित युवती के लिए न्याय की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर मौजूद आजाद ने कहा कि वह हाथरस जाएंगे और संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा,‘‘जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे देते और उच्चतम न्यायालय मामले में संज्ञान नहीं ले लेता तब तक हाथरस में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न से जान गंवाने वाली 19 वर्षीय युवती को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ’’ उन्होंने कहा,‘‘इस तरह के अपराधियों को जितना जल्दी हो सके दंडित किया जाना चाहिए , ताकि कोई अन्य इस प्रकार का अपराध करने से डरे।’’ 

इसे भी पढ़ें: हाथरस कांड: योगी से बोलीं उमा भारती- पुलिसिया कार्रवाई से सरकार और भाजपा की छवि खराब हुई

आजाद ने कहा, ‘‘हम हाथरस जाएंगे और जब तक मामला दिल्ली नहीं आ जाता , न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।’’ हाथरस की घटना के विरोध में नागरिक संगठनों के कार्यकर्ता, छात्र, महिलाएं, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेता शुक्रवार की शाम जंतर-मंतर पर एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन पहले इंडिया गेट पर किया जाना था लेकिन राजपथ क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण इसे जंतर मंतर पर किया गया। मास्क पहने हुए लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे और पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास