अगले तीन वर्षों में चन्नापटना और बेंगलुरु दक्षिण की सूरत बदल देंगे: डी के शिवकुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2025

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अगले तीन वर्षों में चन्नापटना और बेंगलुरु दक्षिण जिले की सूरत बदल देगी। उन्होंने चन्नापटना उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जिले ने चार विधायकों को चुनकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया है। हम विकास के साथ चन्नापटना और बेंगलुरु दक्षिण जिले की सूरत बदल देंगे।’’

शिवकुमार ने कहा, ‘‘यह ऋण चुकाने का कार्यक्रम है। हम आपके सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उनके पैर में चोट लगी है।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता। निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने देवेगौड़ा, कुमारस्वामी और येदियुरप्पा को जवाब दे दिया है। आपका संदेश पूरे देश में गूंज रहा है।’’

शिवकुमार ने कहा कि वह अपने द्वारा किए गए वादों पर कायम रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चुनाव से पहले ही आपसे वादा किया था कि यह निर्वाचन क्षेत्र मेरी जिम्मेदारी है। हम मिलकर बदलाव लाएंगे। हम अपने वादों पर हुई प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे।’’ अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता डी. के. सुरेश ने कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के चारों कांग्रेस विधायकों के कामकाज पर करीबी नजर रखेंगे।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव