उत्तराखंड सरकार का U-टर्न, कोर्ट के आदेश के बाद चार धाम यात्रा अगले आदेश तक स्थगित

By अंकित सिंह | Jun 29, 2021

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर हर रोज नए-नए फैसले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर बड़ा यू-टर्न लिया है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसा उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश को मानते हुए किया है। इससे पहले सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को हरी झंडी दी गई थी। सरकार ने सोमवार को यात्रा के लिए कोविड गाइडलाइंस भी जारी कर दी थी। गाइडलाइंस के मुताबिक पहले चरण की यात्रा 1 जुलाई से शुरू होना थी जबकि दूसरे चरण की यात्रा 11 जुलाई से शुरू होती। चार धाम यात्रा के लिए कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होनी अनिवार्य थी।

 

इसे भी पढ़ें: BJP विधायक पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद अब पत्नी ने बंद कराया केस


सोमवार को ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में चार धाम यात्रा के मामले में सुनवाई की थी। सरकार ने सीमित लोगों के साथ चार धाम यात्रा शुरू करने की बात कही थी। लेकिन कोर्ट ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। इस मामले में 7 जुलाई को फिर से सुनवाई होगी। कोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगाते हुए कहा कि मंदिरों की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला