गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दीप सिद्धू सहित 16 के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2021

नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले में हिंसा के करीब चार महीने बाद दिल्ली पुलिस ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और 15 अन्य के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दायर किया है। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा के समक्ष 17 मई को 3,224 पृष्ठीय अंतिम रिपोर्ट दाखिल की और सिद्धू समेत 16 आरोपियों के खिलाफ अभियोग का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: टूलकिट विवाद में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह को भेजा गया नोटिस, पूछताछ करेगी पुलिस

पुलिस के अनुसार, सिद्धू, इकबाल सिंह और मोहिंदर सिंह खालसा सहित 16 में से 13 आरोपी जमानत पर हैं, जबकि अन्य तीन आरोपी मनिंदर सिंह, खेमप्रीत सिंह और जबरजंग सिंह अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगर मामले की जांच के दौरान और सबूत सामने आते हैं तो वे पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकते हैं। अदालत के सूत्रों के अनुसार, मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) गजेंद्र सिंह नागर 28 मई को चार्जशीट के संज्ञान के बिंदु पर मामले की सुनवाई करेंगे।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज