By अनुराग गुप्ता | Mar 11, 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में शुक्रवार को सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीता हेलीकॉप्टर बर्फीले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बरौम इलाके में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों के तलाशी दल ने बर्फीले इलाके में पहुंचे। इस दौरान एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा जख्मी है। सूत्रों ने बताया कि चीता हेलीकॉप्टर सैनिकों को लेने जा रहा था, तभी अचानक हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।