जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी की गई

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ जारी है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नैना बटपुर इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नैना बटपुर इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों पर लगाया एस्मा, एक जनवरी से हड़ताल पर कर्मचारी
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा बल पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।
अन्य न्यूज़













