चेन्नईयिन एफसी ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को हराकर मिथक तोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2016

गुवाहाटी। गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने गुवाहाटी में कभी कोई अंक नहीं जुटाने के मिथक को तोड़ते हुए इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 1-0 से हराया। चेन्नईयिन एफसी एकमात्र टीम थी जिसने गुवाहाटी में पिछले सत्रों में ना तो कोई गोल किया था और ना ही कोई अंक जुटाया था। 

चेन्नईयिन एफसी पिछले चार मुकालों में नार्थईस्ट यूनाईटेड को हरा भी नहीं पाई थी और इस दौरान तीन मौकों पर उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मैच का एकमात्र गोल 49वें मिनट में चेन्नईयिन एफसी की ओर से इटली के डेविड सुची ने किया।

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!