चेन्नईयिन एफसी ने ओवेन कॉयल को नया मुख्य कोच नियुक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

चेन्नई। इंडियन सुपर लीग टीम चेन्नईयिन एफसी ने बुधवार को बर्नले और बोल्टन वांडरर्स के पूर्व मैनेजर ओवेन कॉयल को मौजूदा सत्र के अंत तक मुख्य कोच नियुक्त किया। स्कॉटलैंड के 53 साल के कॉयल इंग्लैंड के जान ग्रेगरी की जगह लेंगे। मौजूदा आईएसएल सत्र की खराब शुरुआत के बाद दो बार के चैंपियन चेन्नईयिन एफसी और ग्रेगरी ने अलग होने का फैसला किया।

कॉयल ने बयान में कहा कि मुख्य कोच के रूप में चेन्नईयिन एफसी से जुड़ने पर मुझे बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जिसमें काफी क्षमता और अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है। मैं अपनी नई पारी शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़ें: फुटबॉलप्रेमियों से मेस्सी ने किया वादा, बोले- उम्र का असर खेल पर नहीं पड़ने दूंगा

कॉयल सीएफसी के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका की शुरुआत नौ दिसंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उसी के मैदान पर होने वाले मैच के साथ करेंगे। चेन्नईयिन एफसी की टीम अभी छह मैचों में पांच अंक के साथ नौवें स्थान पर चल रही है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की