चैंपियन बनने के बाद अब डी गुकेश का सामना मैग्नस कार्लसन से होगा, जानें पूरा शेड्यूल

By Kusum | Dec 19, 2024

दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश का सामना अब अगले साल नॉर्वे शतरंज में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा। टूर्नामेंट यहां 26 मई से 6 जून तक खेला जाएगा। 18 वर्षीय गुकेश ने इस साल टाटा स्टील मास्टर्स जीता, शतरंज ओलंपियाड में भारत को गोल्ड दिलाया, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में चमके और इसके बाद हाल ही में सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। 


गुकेश ने इस दौरान कहा कि, मैं दुनिया के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ फिर नॉर्वे में भिड़ने को लेकर रोमांचित हूं। आर्मागेडोंस मजेदार होगा। गुकेश पिछले साल यहां तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार वर्ल्ड चैंपियन के रूप में कार्लसन को उनके ही घर पर चुनौती देंगे। 


बता दें कि, नॉर्वे चेस के संस्थापक और टूर्नामेंट निदेशक जे मेडलैंड ने कहा कि, ये मुकाबला शानदार होगा। देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड चैंपियन का सामना नंबर एक खिलाड़ी से कैसा रहता है। पूरी दुनिया की नजर इस पर होगी। नॉर्वे शतरंज में दुनिया के टॉप पुरुष और महिला खिलाड़ी 6 खिलाड़ियों के दोहरे राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगे। 


डी गुकेश सोमवार को सिंगापुर से वापस लौटे हैं। उन्होंने भारत लौटने पर मैच के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शतरंज सिर्फ 64 खानों की बिसात वाले खेल की रणनीति के बारे में नहीं है और वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के दौरान भावनात्मक दबाव पर काबू पाने में मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन ने उनकी काफी मदद की। 


प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह