By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2016
केप डि एग्डे (फ्रांस)। भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को 14वें अनातोली कारपोव रेपिड शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक बाजी में शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि दूसरी ड्रा रही। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी हरिका ने स्थानीय ग्रैंडमास्टर कोरनेट मथीयू के खिलाफ बाजी बराबर दी।
दिन की दूसरी बाजी में हालांकि हरिका को स्पेन की ग्रैंडमास्टर मुजिचुक अन्ना के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।