बीसीसीआई के न्योते पर पूर्वोत्तर के क्रिकेटरों से बात की भारतीय फुटबॉल कप्तान छेत्री ने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2022

बेंगलुरू| राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शिविर में शामिल पूर्वोत्तर और अन्य रणजी प्लेट टीमों के 150 क्रिकेटरों को उस समय हैरानी हुई जब उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को अपने बीच पाया।

रणजी ट्रॉफी में एलीट वर्ग की 32 टीमें चार चार टीमों के आठ समूह में बंटी हैं जबकि एक समूह प्लेट वर्ग का है जिसमें छह टीमें हैं जिनमें बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं। छेत्री भारतीय क्रिकेट बोर्ड के न्योते पर इन क्रिकेटरों से मिले।

पूर्वोत्तर राज्यों को तीन सत्र पहले ही प्रथम श्रेणी का दर्जा मिला हालांकि फुटबॉल अभी भी वहां सबसे लोकप्रिय खेल है और बाईचुंग भूटिया या छेत्री वहां क्रिकेटरों से बड़े सितारे हैं।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में से एक छेत्री ने अपने सफर का अनुभव साझा किया। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करीबी दोस्त छेत्री ने मैदान पर फील्डिंग सत्र में भी भाग लिया।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया ,‘‘ उन्होंने फील्डिंग प्रतिस्पर्धा का मजा लिया और पूर्वोत्तर तथा अन्य प्लेट टीमों के खिलाड़ियों के साथ अपने अप्रतिम सफर के अनुभव साझा किये।’’ बाद में छेत्री और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने क्रिकेटरों से बात भी की।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis