छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये

By रेनू तिवारी | Apr 30, 2024

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़: पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में मंगलवार सुबह से नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। समाचार एजेंसी के मुताबिक मुठभेड़ में कम से कम सात नक्सली मारे गए। नक्सलियों के खिलाफ हालिया ऑपरेशन 15 दिनों के भीतर सुरक्षा बलों द्वारा दिया गया दूसरा महत्वपूर्ण झटका है।


गोलीबारी का आदान-प्रदान सुबह लगभग 6 बजे महाराष्ट्र सीमा के पास टेकमेटा के वन क्षेत्र में हुआ, जहां विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। नारायणपुर पुलिस ने अबुझमाढ़ के टेकामेटा इलाके में माओवादियों को घेर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर


मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को महाराष्ट्र की सीमा से लगे टेकामेटा वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों को सोमवार देर रात सर्च ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया था. मंगलवार सुबह जब सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे तो उन्हें देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।


2024 में 88 नक्सली मारे गये

गोलीबारी बंद होने के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल से दो महिलाओं समेत सात नक्सलियों के शव बरामद किए। साथ ही, एक एके-47 राइफल और अन्य हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा भी जब्त किया गया। इसके बावजूद इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मृतक नक्सलियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

इसे भी पढ़ें: 'सत्ता में आने पर हटा देंगे 50% आरक्षण सीमा', राहुल गांधी बोले- ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है


इस घटना से इस वर्ष राज्य के बस्तर क्षेत्र में नारायणपुर और कांकेर सहित सात जिलों में सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या 88 हो गई है। 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली भी मारे गये थे।



प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में महिला से रेलगाड़ी में दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज

तीर्थयात्रा के सुचारु संचालन के लिए Gangotri, Yamunotri में बनेगा ‘मास्टरप्लान’: Dhami

Abhishek ने विकास और सुशासन के मुद्दे पर BJP को सार्वजनिक बहस की दी चुनौती

एकदूसरे के ‘विस्तारवादी नीति’ का समर्थन कर रहे हैं China और Russia: Taiwan के विदेश मंत्री