Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

Maoists
ANI
अंकित सिंह । Apr 30 2024 12:35PM

यह टकराव अस्थिर नारायणपुर-कांकेर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में हुआ, जहां रिजर्व पुलिस महानिदेशालय (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने मंगलवार सुबह संदिग्ध माओवादियों के साथ गोलीबारी की।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम सात माओवादी मारे गए। कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद दो महिला कैडरों सहित सात माओवादियों के शव पाए गए। यह टकराव अस्थिर नारायणपुर-कांकेर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में हुआ, जहां रिजर्व पुलिस महानिदेशालय (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने मंगलवार सुबह संदिग्ध माओवादियों के साथ गोलीबारी की।

इसे भी पढ़ें: 'सत्ता में आने पर हटा देंगे 50% आरक्षण सीमा', राहुल गांधी बोले- ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है

एक पुलिस अधिकारी ने एएनआई को बताया, "नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में आज सुबह से डीआरजी और एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।" अधिकारी ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है।" यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद शुरू हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़