छत्तीसगढ़ : बीजापुर में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2025

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बात की आशंका है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, मौके से कोई भी माओवादी पर्चा बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली गांव में हुई।

अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमलावरों का एक समूह गांव में पहुंचा और सुरेश कोरसा की धारदार हथियार से हत्या कर जंगल में फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अधिकारियों ने बताया कि मौके से कोई भी माओवादी पर्चा बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। पुलिस इस घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इस वर्ष अब तक बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा में लगभग 32 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई