चिदंबरम मामला: किशन रेड्डी बोले- जांच एजेंसियों के पास है सबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2019

हैदराबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे। रेड्डी ने बातचीत में कहा, ‘‘....सबूत हैं।’’ उन्होंने कहा कि अदालत मामले में सुनवाई करेगी और कानून अपना काम करेगा, सरकार कुछ नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियों की हड़बड़ी किसी भी औचित्य से परे: गहलोत

 

रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्हें सहयोग करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि (चिदंबरम के) खिलाफ सबूत हैं कि किसने किससे धन लिया और किस बैंक के माध्यम से लेनदेन किया गया। पूरे रिकार्ड उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम को बुधवार रात उनके जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। रेड्डी ने कहा कि पूरा घोटाला उस समय का है जब संप्रग सरकार सत्ता में थी और मौजूदा सरकार का इससे कोई लेनादेना नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला