पुनर्मतगणना मंत्री वाली टिप्पणी पर चिदंबरम का मोदी पर पलटवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2019

चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा जिसमें मोदी ने संभवत: चिदंबरम को ‘पुनर्मतगणना मंत्री’ (रिकाउंटिंग मिनिस्टर) करार दिया था। चिदंबरम ने कहा कि जैसा कहा जा रहा है उसके उलट सच यह है कि 2009 में वोटों की फिर से गिनती नहीं हुई थी। चिदंबरम ने हैरत जताते हुए सवाल किया, ‘ऊंचे पदों पर बैठे लोग कितनी बार झूठ फैलाएंगे?’

इसे भी पढ़ें: चिंदबरम का NDA सरकार पर आरोप, कहा- दो-दो RBI गवर्नर को पद छोड़ने के लिए किया गया मजबूर

कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा कि 2009 के चुनावों में शिवगंगा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ एक बार गिनती हुई थी और दोबारा कोई गिनती नहीं हुई थी। निर्वाचन अधिकारी से साधारण तरीके से पता लगा लिया गया होता तो पुष्टि हो जाती कि वोटों की दोबारा गिनती नहीं हुई थी। ऊंचे पदों पर बैठे लोग कितनी बार झूठ फैलाएंगे? गौरतलब है कि मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के तिरुपुर में अपनी रैली के दौरान ‘‘पुनर्मतगणना मंत्री’’ कहकर चिदंबरम पर कटाक्ष किया था।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut