LIVE: अदालत के फैसले का चिदंबरम को इंतजार, कोर्ट में पेशी की बड़ी बातें

By अभिनय आकाश | Aug 22, 2019

सीबीआई के द्वारा पी चिदंबरम से पूछताछ खत्म हो गई है। चिदंबरम से सीबीआई ने करीब 3 घंटे तक ये पूछताछ की। राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की पेशी हुई।

  • सिब्बल ने अदालत से कहा : जमानत देना नियम है और अदालत के समक्ष मुद्दा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का है।
  • सिब्बल ने अदालत से कहा : जमानत देना नियम है और अदालत के समक्ष मुद्दा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का है।
  • सिब्बल ने कहा कि सीबीआई चिदंबरम के कथित कब्जे वाले दस्तावेजों को पेश करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री को पत्र लिख सकती थी।
  • सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम के बेटे कार्ति समेत मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।सीबीआई ने अदालत से कहा: आईएनएक्स मीडिया घोटाला धनशोधन का गंभीर एवं बड़ा मामला है।
  • सीबीआई ने अदालत से कहा कि घोटाले में वित्तीय लेन-देन किया गया और इसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है।
  • सीबीआई ने अदालत से कहा कि लेन-देन का पता लगाने और बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है।
  • मेहता ने अदालत से कहा: गंभीर अपराध किए गए, कुछ सवालों के जवाब हासिल करने के लिए हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है ताकि प्रभावी जांच की जा सके।
  • मेहता ने कहा कि मामले में आरोप पत्र दायर किया जाना बाकी है और हमें उस सामग्री की आवश्यकता है जो चिदंबरम के पास है।
  • सॉलिसिटर जनरल ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने वाला दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला अदालत के समक्ष पेश किया।
  • मेहता ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को सामने रखकर चिदंबरम से पूछताछ की जाएगी।
  • सीबीआई ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में बड़े षड़यंत्र का पता लगाने के लिए चिदंबरम को हिरासत में ले कर पूछताछ करना जरूरी है।
  • सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
  • सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया घोटाले में अन्य के साथ षड़यंत्र में शामिल थे।
  • सीबीआई ने पी चिदंबरम की पांच दिन की हिरासत मांगी ।
  • चिदंबरम ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अपनी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल के साथ बातचीत की। 
  • आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया।

दूसरी ओर कार्ति चिदंबरम भी अपने दिल्ली वाले घर पहुंच गए हैं। आज दोपहर को पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबरों के अनुसार सीबीआई की टीम आज दोपहर दो से चार के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में पी. चिदंबरम को पेश करेगी। सीबीआई अदालत के विशेष जज अजय कुहाड़ की अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी है।

पिता के बचाव में उतरे कार्ति

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया के प्रमोटर पीटर मुखर्जी या उसकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी से किसी भी प्रकार का संबंध होने से सिरे से इनकार किया और अपने पिता की गिरफ्तारी को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया। 

बता दें कि इस अदालत को खासकर भ्रष्टाचार के मामलों को सुनने के लिए बनाया गया है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह में पूरी रात बिताई।

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आलीशान आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये। उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय चिदंबरम को एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया। अधिकारियों ने कहा कि उच्च सुरक्षा वाले आरोपियों की उचित सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अतिथि गृह में रखना एजेंसी के लिए सामान्य बात है।