बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने सेना मुख्यालय का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2024

बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने रविवार को पहली बार सेना मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई।

सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सेना मुख्यालय पहुंचने पर सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमां ने यूनुस का स्वागत किया। विज्ञप्ति में कहा कि मुख्य सलाहकार द्वारा दिए गए निर्देश सामूहिक रूप से भविष्य की कार्य योजना के निर्माण और इन्हें लागू करने के लिए प्रभावी भूमिका निभाने में बहुत मददगार होंगे।

विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन, गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी, रक्षा एवं राष्ट्रीय एकता के मामलों के यूनुस के विशेष सहायक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल हाफिज, कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन, नौसेना तथा वायु सेना के प्रमुख और विभिन्न कानून प्रवर्तन तथा खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी इस दौरान मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर